राज्य एव शहर

नौनिहालों में अनुशासन व संस्कार लाने शिक्षकों के साथ पालक भी आगे आएं : विधायक नेताम

नरहरदेव स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव, निःशुल्क गणवेश, पुस्तक व सायकल वितरित

उत्तर बस्तर कांकेर। कांकेर विधायक आशाराम नेताम के मुख्य आतिथ्य में आज नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी और जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव भी शामिल हुए। इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों ने सभी नवप्रवेशी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर तथा निःशुल्क पुस्तक, गणवेश और सायकल वितरित कर समारोहपूर्वक प्रवेशोत्सव मनाया।

नरहरदेव शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आज सुबह 10.30 बजे आयोजित कार्यक्रम में विधायक नेताम ने सभी नवप्रवेशी बच्चों व पालकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहां प्रवेश लेने वाले बच्चे अच्छी शिक्षा के साथ-साथ उनमें अनुशासन और संस्कार भी बहुत जरूरी है और इसके लिए शिक्षकों के साथ पालकों को भी आगे आना चाहिए। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नरहदेव स्कूल पूरे जिले के लिए एक आदर्श स्कूल है और अन्य स्कूलों में भी ऐसी ही उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। विद्यार्थियों में संस्कार, विश्वास और आशा होनी चाहिए। कार्यक्रम में विधायक नेताम ने मुख्यमंत्री विष्णदेव साय के संदेश का वाचन भी किया।

इसके पहले, पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी ने कहा कि नरहरदेव विद्यालय जिले का प्रमुख शैक्षणिक केन्द्र है और यहां की शिक्षा व्यवस्था व भवन की संरचना के कारण इस विद्यालय की प्रशंसा पूरे प्रदेश में होती है। इस विद्यालय से कई प्रतिभाएं सामने आई हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे एक लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए जीतोड़ मेहनत करते हुए पढ़ाई करें। जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत धु्रुव ने कहा कि इस विद्यालय जिले का बहुत ही पुराना व प्रतिष्ठित विद्यालय है। उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय का माहौल ऐसा होना चाहिए कि बच्चे स्वयं स्कूल जाने के लिए तैयार हों। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला ने कहा अपने विचार प्रकट करते हुए बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा की अनिवार्यता पर जोर दिया।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा नवप्रवेशी विद्यार्थियों को निःशुल्क किताब एवं गणवेश भेंट कर प्रवेशोत्सव मनाया गया। साथ ही विद्यालय की सभी कक्षाओं के कुल 52 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। इसके बाद सभी अतिथियों ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान राज्य शासन की बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरस्वती निःशुल्क सायकल वितरण योजना के अंतर्गत 58 छात्राओं को सायकल वितरित की गई। कार्यक्रम के अंत में न्योता भोज का भी आयोजन हुआ, जिसमें विधायक नेताम सहित सभी अतिथियों ने बच्चों के साथ भोजन किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मत्स्य कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा, जनपद पंचायत अध्यक्ष रामचरण कोर्राम, पार्षदगण, संस्था की प्राचार्य रचना श्रीवास्तव व अन्य गणमान्य नागरिकों सहित स्कूल के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं पालकगण उपस्थित थे।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button