ओड़सा के ग्रामीणों की पेयजल की समस्या हुई दूर
जल जीवन मिशन
बीजापुर। भैरमगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मंगलनार के आश्रित ग्राम ओड़सा में जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर में 2 सोलरों के माध्यम से 43 परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया गया है। पेयजल उपलब्ध होने से सबसे ज्यादा गांव की महिलाएं उत्साहित हैं, ग्रामवासी मन्नु लेकाम के द्वारा जानकारी दिया गया कि सभी घरों में नलों के माध्यम से पेयजल प्राप्त हो रहा है, जिसके लिए ग्राम के सरपंच एवं सचिव तथा ग्रामवासी द्वारा उत्साहित होकर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं।
बीजापुर जिले में जल जीवन मिशन योजना का क्रियान्वयन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा किया जा रहा है, जो कि योजना जिले के 30 ग्रामों ताड़मेर, रानीबोदली, तालनार, गोरगुण्डा, बंगापल्ली, संकनपल्ली, मेटलाचेरू, रेगुड़ा, दुधेडा, सीतानगरम, जाजलगुड़ा, गोटाईगुड़ा, कोत्तागुड़ा, कोन्गुपल्ली, बासागुड़ा, कुचनुर, वाडला, ईतुलनार, मिड़ते, पामलवाया, चिंताकोंटा, ईलमिड़ी, सण्ड्रेल, चेरामंगी, धारावरम, चिंतनपाल, गोल्लागुड़ा, तिमेड़, भटपल्ली, छोटेगोंगला, पेद्दामाटूर में मिशन के योजनाओं के तहत शुद्ध पेयजल प्रदान किया जा रहा है। ग्राम मंगलनार में जल जीवन मिशन के कार्य पूर्ण नहीं करने पर ठेकेदार को कलेक्टर अनुराग पाण्डेय द्वारा 7 दिवस के अंदर कार्य पूर्ण किये जाने हेतु अंतिम नोटिस दिया गया है।

Live Cricket Info