अन्तर्राष्ट्रीय
जी-20 में ट्रंप, आबे से मिले मोदी, कहा- जापान, अमेरिका और भारत का मतलब ‘जीत’
ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीन के ब्यूनस आयर्स में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ त्रिपक्षीय वार्ता की। इस दौरान तीनों देशों के बीच विभिन्न मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। बैठक के बाद मीडिया के सामने प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों देशों के साथ की ‘जीत’ करार दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि जापान और अमेरिका हमारे रणनीतिक साझेदार रहे हैं और दोनों नेता मेरे अच्छे दोस्त हैं। जापान अमेरिका और भारत को अगर अलग एक्रोमी में बोला जाए तो जापान, अमेरिका और इंडया मिलकर जेएआई होते हैं। इसका भारत में मतलब होता है ‘जय’। जय मतलब सफलता, इसे में एक शुभ शुरुआत मानता हूं।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info