बुजुर्ग से लाखों रुपए की ठगी : केवाईसी अपडेट के नाम से लगाया चूना, 10 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने के बजाय 4.99 लाख खाते से किये पार
बिलासपुर: केवाईसी अपडेट मामले में एक बुजुर्ग से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने बुजुर्ग के खाते से 4.99 लाख से अधिक की रकम पार कर दी. ठगी का एहसास होने के बाद वह कोतवाली पुलिस थाने पहुंचे, और रिपोर्ट दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक 74 वर्षीय अशोक गुलहरे निवासी गोडपारा ने 20 दिसंबर को अपने गैस कनेक्शन का केवाईसी करने एजेंसी के लैंडलाइन नंबर पर फोन किया. एजेंसी में किसी ने फोन नहीं उठाया तो उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से कंपनी के हेल्पलाइन नंबर में फोन किया. उन्हें 2 मिनट रुकने के लिए कहा गया और फिर कुछ देर में नंबर कट गया. कुछ देर बाद उनके फोन में एक अनजान मोबाइल नंबर से फोन आया और मदद करने का आश्वासन देकर उससे 10 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने कहा गया.
एप डाउनलोड करने का दिया झांसा: बुजुर्ग ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर नहीं कर पाए तो ठगी करने वालों ने उन्हें दोबारा फोन किया और वॉटसएप में एटीएम और बैंक खाते की फोटो भेजने कहा. इस पर अशोक गुलहरे ने उनके बताये फोन नंबर पर बैंक खाता और एटीएम की फोटो भेज दी. इसके बाद उन्हें एक ऐप डाउनलोड करने कहा गया. ऐप डाउनलोड करने में 2 घंटे लग गए लेकिन इसी दौरान उनके खाते से 4 लाख 99 हजार 999 रुपए निकल गए. काफी देर तक एप डाउनलोड नहीं होने के बाद बुजुर्ग ने उसे छोड़ दिया लेकिन इसी दौरान उन्हें बैंक अकाउंट से रुपये ट्रांसफर होने का मैसेज आया. तब उन्हें ठगी होने का अंदाजा हुआ. इसके बाद वह बैंक पहुंचे और अपना खाता और एटीएम फ्रिज कराया. कोतवाली पुलिस थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस अज्ञात आरोपियों का सुराग पता करने में जु गई है.

Live Cricket Info