छत्तीसगढ़ राज्य शतरंज संघ द्वार छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 2023 दिनांक 21 अगस्त से 24 अगस्त तक अग्रसेन भवन सेक्टर 6 भिलाई में आयोजित की गई थी जिसमे छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले ने भागीदारिता की जिसमे प्रत्येक आयु वर्ग से कुल 200 बच्चों ने शह और मात के इस खेल में अपना जोर आजमाया जिसमे कोरबा जिले के 16 चयनित बच्चों ने भी अपनी प्रतिभागिता निभाई व कोरबा जिले के शिवांगी सोनी ने अंडर 9 कैटेगरी में द्वितीय स्थान व आंशिक पटेल ने अंडर 7 कैटेगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है शिवांगी सोनी व आंशिक पटेल अब नवंबर माह में झारखंड में आयोजित राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करेगी इन बच्चों पर कोरबा जिले को गर्व है व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाओं के साथ बहुत बहुत बधाई


Live Cricket Info