बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के इमलीभाटा में दो युवकों की हत्या के बाद सनसनी मच गई। आरोपियों ने प्रेमिका से मिलने आये साइकिल स्टैंड में काम करने वाले युवक की चाकू और डंडे मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने अपने एक साथी को इस वारदात को कबूलने का दबाव बनाया। नहीं माना तो उसकी भी हत्या कर दी। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, मृतक राजेश रावत निवासी राजेंद्र नगर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहता था और तहसील में साइकिल स्टैंड में काम करता था. बीती रात 23 अगस्त को अपनी प्रेमिका से मिलने इमली भाटा अटल आवास आया हुआ था। यहां पर उसने कुछ नशेड़ियों से गर्लफ्रेंड का पता पूछने लगा। इस दौरान आरोपी युवकों के द्वारा आने का विरोध करते हुए मृतक से विवाद करने लगे। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि नशेड़ी लड़कों ने मृतक के साथ चाकू, लाठी और डंडा से मारपीट कर हत्या कर दी

HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info