दुर्ग में एक शख्स ने स्कूटी में पेट्रोल डलवाया। इसके बाद उसे जैसे ही चालू किया, उसमें आग लग गई। सेल्फ का बटन दबाने के बाद गाड़ी जलने लग गई। इस पर शख्स ने गाड़ी को छोड़ दिया और वहां से भाग निकला। इस मामले का वीडियो भी सामने आया है।
घटना सोमवार शाम 7 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। शहर के पटेल चौक स्थित पेट्रोल पंप में एक स्कूटी चालक पेट्रोल डलाने पहुंचा था। उसने पेट्रोल डलवाकर स्कूटी को आगे खड़ा किया। पेट्रोल का पैसा देने के बाद उसने जैसे ही सेल्फ मारा, इंजन में आग लग गई।
सहम गए कर्मचारी
आग देखकर चालक गाड़ी छोड़कर भागा। आग लगने की घटना पेट्रोल पंप के अंदर हुई, इससे बड़ी अनहोनी की आशंका से वहां काम कर रहे कर्मचारी सहम गए। इसके बाद पेट्रोल पंप का पूरा स्टाफ गाड़ी की आग को बुझाने के लिए भागा।

HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info