कोरबा। कोरबा जिले के सतरेंगा में एक शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंच गया। जब प्राचार्य और ग्रामीणों ने उसे समझाने की कोशिश की तो वह विधायक का नाम लेकर धमकी देने लगा। शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की गई है. जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सतरेंगा पंचायत के सरकारी मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक रामायण सिंह पैकरा बीते 3 जुलाई को शराब के नशे में पहुंचकर हंगामा करने लगा। इसे देखकर प्राचार्य, शिक्षकों और वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसे शोर शराबा करने से मना किया तो वह उन्हें भी विधायक का नाम लेकर धमकाने लगा। पहले भी शिक्षक शराब के नशे में स्कूल आकर हंगामा करता रहा है। 2 जुलाई की घटना का वीडियो बनाकर लोगों ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल को भेजा है और शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है

HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info
