बिलासपुर : स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीज की मौत
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सिम्स) में एक स्वाइन फ्लू संदिग्ध मरीज की मौत हो गई है। उसे एक दिन पहले ही भर्ती किया गया था।
जांच में स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखने के बाद उसे विशेष वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा था। उसकी मौत की खबर मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
सिम्स के टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. पुनित भारतद्वाज ने बताया कि शहर के चांटापारा निवासी 18 वर्षीय युवक को शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे गंभीर हालत में सिम्स लाया गया था।
जांच में स्वाइन फ्लू के लक्ष्ण मिले थे। उपचार के दौरान रविवार की सुबह छह बजे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अभी लैब से रिपोर्ट नहीं आई है, इस वजह से स्वाइन फ्लू की वजह से मौत की पुष्टि नहीं की जा सकती।

Live Cricket Info