विधानसभा चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल का मास्टर स्ट्रोक, अगले महीने से 5 सौ रुपए में गैस सिलेंडर देगी छत्तीसगढ़ सरकार
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इसी साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल अपने 2018 के जनघोषणा पत्र में किए गए वादों के अनुसार अगस्त माह से प्रदेश के लोगों को 5 सौ रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के योजना पर काम शुरु कर दिया है। इस प्रस्ताव को 18 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र में पेश होने वाले अनुपूरक बजट में पेश किया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि इसके लिए अफसरों को तेल कंपनियों से बातचीत करने को कहा गया है। वे अबकी बार चुनावों से पहले इस योजना लांच कर सकते हैं। सूत्रों की माने तो सीएम बघेल अगस्त से प्रति एलपीजी सिलेंडर 500 रूपए में देने की योजना ला रहे हैं। जो प्रदेश के 21 लाख कनेक्शन से जुड़े बड़े वोट बैंक को सीधे तौर पर प्रभावित करेगा। यह भी कहा जा रहा है कि इस प्रस्ताव को अनुपूरक में न कर स्वतंत्रता दिवस के मौके ऐलान किया जा ।
बता दें कि हिमाचल, कर्नाटक में सत्तासीन होने के बाद 500 रूपए में सिलेंडर दिया जाने लगा है। अब इस योजना को छत्तीसगढ़ में भी लागू किए जाने की तैयारी है। सूत्रों की माने तो एक राजनीतिक संदेश देने यह सब्सिडी केवल उज्जवला के हितग्राहियों को ही दिया जा सकता है।


Live Cricket Info
