छत्तीसगढ़
बैंक में चोरों का दुस्साहस…नहीं हुए कामयाब तो कपड़ा गोदाम से ले भागे सामान
कोरबा। सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत टीपी नगर स्थित इलाहाबाद बैंक में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया है, हालांकि चोर कामयाब नहीं हो पाए। चोरों को जब अपने मंसूबों पर कामयाबी नहीं मिली तो उन्होंने ऊपर में संचालित एक कपड़ा गोदाम में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जहां चोरों ने लैपटॉप, कपड़ा सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली है। चोरी की सूचना पर सीएसईबी चौकी की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है। बैंक जैसे संवेदनशील स्थान में घुसकर चोरी का प्रयास करने वाले चोरों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती होगी।

HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info