Uncategorizedछत्तीसगढ़
लकड़ी काटने जंगल गए युवक को हाथियों ने कुचला, मौके पर मौत
20.10.22| सूरजपुर। जिले में हाथियों का आतंक बदस्तूर जारी है। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के टुकुड़ांड इलाके में बुधवर की देर रात हाथियों ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद वन अमले ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पीड़ित के परिजनों को तत्काल सहायता राशि दे कर जांच शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, कल बुधवार को ग्रामीण सनक लकड़ी लेने के लिए जंगल में गया हुआ था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तब ग्रामीण वन कर्मियों के साथ जंगल में जाकर देखा गया तो वहां पर उसका शव पड़ा हुआ था। इसके बाद मृतक को जंगल से निकालकर पोस्टमार्टम कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल 25000 रुपए की सहायता राशि दे दी हैं
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info