छत्तीसगढ़
कवर्धा जिले में दो अलग-अलग वाहनो से 2 करोड़ 66 लाख रुपए बरामद
कवर्धा जिले में स्वतन्त्र,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्यों की निगरानी में लगी फ़्लाइंग स्क्वाड टीम की बड़ी कार्यवाही।
कवर्धा जिले की दशरंग पुर चेकपोस्ट में दो अलग-अलग गाड़ी से ₹ 2 करोड़ 66 लाख मिली। दोनों गाड़ी रायपुर से कवर्धा आ रही थी। टीम ने गाड़ी रोककर जांच की, तो बड़ी रकम मिली ।
₹ 75 लाख रुपए वाहन क्रमांक mp 09 GG -4229 में मिली।
₹ 1 करोड़ 91 लाख रूपए वाहन क्रमांक Cg 04 JC-9182 में मिली।
टीम की कार्यवाही की सूचना मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश कुमार शरण ने व्यय टीम और इन्कम टैक्स की टीम को चैक पोस्ट के लिए रवाना कर दिया है।
जिले के व्यय नोडल अधिकारी, कवर्धा विधानसभा की सहायक व्यय और इन्कम टैक्स की टीम शामिल है।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info