छत्तीसगढ़
बैगा, बिरहोर आदिवासियों को अब तक 228 जोड़ी बैल वितरित
बिलासपुर । प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बैगा, बिरहोर आदिवासियों को निःशुल्क बैल जोड़ी वितरित किया गया। कोटा विकासखण्ड के ग्राम टाटीधार और मोहली के 51 आदिवासी किसान परिवारों को योजना का लाभ मिला। अब तक 228 आदिवासी किसान परिवारों को बैल जोड़ी बांटा जा चुका है। खेती-किसानी की उन्नति में वे इन बैल जोड़ियों का उपयोग करेंगे। ये वे घूमंतु बैल हैं जिन्हें सड़क से उठाकर मोपका गोठान में रखा गया था। उनके मालिकों को सूचना देने के बावजूद उनके द्वारा नहीं ले जाया गया इसलिए इन बैलों को जब्त कर बैगा आदिवासियों को इन बैलों का वितरण किया गया।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info
