छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाला शिक्षक गिरफ्तार ,दुष्कर्म करने की देता था धमकी
अंबिकापुर जिले के एक शासकीय स्कूल में छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा अश्लील हरकत करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार स्कूल का एक शिक्षक पिछले कुछ दिनों से 9 वीं की छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म की धमकी देता था। इतना ही नहीं आरोपी शिक्षक छात्राओं को मोबाइल पर अश्लील चित्र दिखाकर गंदी हरकतें करता था। आरोपी शिक्षक के खिलाफ छात्राओं ने प्राचार्य के पास शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत मिलने के बाद प्रभारी प्राचार्य ने फोन से जिला शिक्षा अधिकारी को घटनाक्रम के संबंध में जानकारी दी, साथ ही उन्होंने अपने स्तर से कार्रवाई करने की बात प्राचार्य से कही। वहीं, प्राचार्य ने 4 अप्रैल को लखनपुर थाने पहुंच सहायक शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Live Cricket Info