सीएम भूपेश बघेल के सभी विधानसभा क्षेत्रों के दौरे से पहले नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया सभी नगरीय निकायों का हेलिकॉप्टर से दौरा करेंगे। इसी कड़ी में आज बुधवार को मंत्री डॉ शिव डहरिया बलरामपुर पहुँचे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने उपलब्ध सेवाओं की जानकारी ली और अपना भी ब्लड प्रेशर चेक कराया। दुकानों का आबंटन नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। इस मामले में सीएमओ पर कार्रवाई की तैयारी है। इससे पहले डॉ. डहरिया हेलीकॉप्टर से औचक निरीक्षण के लिए रवाना हुए और ऐन मौके पर प्रशासन को जानकारी दी गई। वे नगरीय निकायों में लोगों से सीधा संवाद करेंगे। योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info
