छत्तीसगढ़
पेथई तुफान का असर हवाई सेवा पर, रायपुर की फ्लाइट्स नागपुर डायवर्ट
पेथई तुफान का के कारण रायपुर सहित पूरे राज्य के कई इलाकों में बारिश हुई. सोमवार सुबह से ही विजिबिलिटी कम हो गई. विजिबिलिटी कम होने की वजह से कई फ्लाइट रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई. एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के मुताबिक ज्यादातर विमानों को नागपुर डायवर्ट कर दिया गया है.
ये उड़ाने हुई हैं प्रभावित
इंडिगो 384 शमशाबाद से रायपुर आने वाले विमान को नागपुर भेजा गया.
इंडिगो 2757 दिल्ली से रायपुर को भी नागपुर भेजा गया.
दिल्ली से रायपुर जेट एयरवेज 746 की उड़ान को नागपुर भेजा गया.
जेट एयरवेज की 377 मुंबई से रायपुर विमान को भी नागपुर भेजा गया.
इंडिगो 811 इंदौर से रायपुर को शमशाबाद भेजा गया.
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info