सकती के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालो का जवाब दिया , खैरागढ़ उपचुनाव घोषणा पत्र के विपक्ष के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा की विपक्ष 2100 रुपये नहीं खरीद पाए तो कहते थे कि कांग्रेस कहाँ 2500 दे पाएगी, वो हमने दिया । आज 3 साल बीत गए बीजेपी की सरकार में 60 लाख मैट्रिक टन भी खरीदी नहीं कर पाते थे आज हमारी सरकार 96 लाख मैट्रिक टन की खरीदी कर रही है जिस जगह को रमन सिंह अपनी मातृभूमि कहते हैं उसके लिए उन्होंने कुछ नहीं किया लगातार हम लोग अलग-अलग जगहों को जिला बना रहे हैं उन्होंने भी बनाया है खैरागढ़ को क्यों छोड़ कर रखा था क्यों खैरागढ़ के साथ उपेक्षा की गई उनको बताना चाहिए आज जब हम खैरागढ़ को जिला बनाने जा रहे हैं तो आखिर सवाल क्यों खड़े कर रहे हैं उनको विश्वास नहीं है।
नीति आयोग की बैठक पर उन्होंने कहा की नीति आयोग के साथ मैंने काफी सारी चर्चा की है , नीति आयोग के जो अधिकारी आए थे उन्होंने हमारी गोधन न्याय योजना के बारे में चर्चा की। मैंने भारत सरकार से अलग-अलग मुद्दों पर मांग की है। चावल से इथेनॉल की परमिशन नहीं देने के कारण केंद्र सरकार और राज्य सरकार को लगातार आर्थिक नुकसान हो रहा है।

Live Cricket Info
