धमतरी : माँ की मौत के सदमे से बेटे ने लगाई फाँसी
धमतरी। घर के अंदर मां की लाश बिस्तर पर और पुत्र की लाश फांसी पर लटकी पड़ी थी। घटना के दूसरे दिन लोगों को जानकारी हुई, तो गांव में सनसनी फैल गई। मां की मौत बीमार होने की वजह से हुई। गांव में चर्चा है कि पुत्र ने मां की मौत के सदमे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
पोस्टमार्टम के बाद मां-बेटे की अर्थी एक साथ उठी, तो पूरा गांव शोक में डूब गया। रूद्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय धमतरी से लगे ग्राम भटगांव निवासी वृद्धा दयावती पति स्व.दयालूराम देवांगन 70 वर्ष अपने 22 वर्षीय पुत्र शेषनारायण देवांगन के साथ रहती थी।
वृद्धा कुछ साल से बीमार चल रही थी। पुत्र शेषनारायण पिछले कई माह से अपनी बीमार मां की सेवा कर जीवनयापन कर रहा था। 29 जनवरी मंगलवार की शाम उसके घर का दरवाजा नहीं खुला।
पड़ोसियों ने भी घर के अंदर से कोई सुगबुगाहट नहीं सुनी। 30 जनवरी को पड़ोसियों को घर में कुछ अनहोनी की आशंका हुई, तो घर में प्रवेश कर देखा कि मां दयावती बिस्तर पर मृत पड़ी थी। पुत्र फांसी पर लटका हुआ था।

Live Cricket Info