छत्तीसगढ़
वन विभाग के बीट गार्ड अब बीट फारेस्ट अफसर कहलाएंगे, मैदानी कर्मचारियों के पदनाम में संशोधन
रायपुर, 17 मार्च। वन विभाग के मैदानी संरचना में कार्यरत वन रक्षक/बीटगार्ड, वनपाल, उप वन क्षेत्रपाल और वन क्षेत्रपाल के पदनाम में संशोधन किया गया है। इन सभी मैदानी कर्मचारी अब ऑफिसर के नाम से जाने जाएंगे। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्रालय द्वारा इस संबंध में संशोधित पदनाम का आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार वन रक्षक/बीटगार्ड अब बीट फारेस्ट ऑफिसर के नाम से जाने जाएंगे। इसी प्रकार वनपाल अब सर्किल फारेस्ट ऑफिसर, उप वन क्षेत्रपाल, सीनियर सर्किल फारेस्ट ऑफिसर और वन क्षेत्रपाल, रेंज फारेस्ट ऑफिसर के नाम से जाने जाएंगे।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info
