मंत्रिमंडल का विस्तार होना चाहिए, मोहन मरकाम के विश्लेषण पर भी जताई सहमति – टी एस सिंहदेव
बिलासपुर. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है. सिंहदेव ने कहा कि परिवर्तन ये स्वाभाविक प्रक्रिया है. परिवर्तन होते रहता है, और परिवर्तन होगा तो जरूर मंत्रिमंडल का विस्तारीकरण होगा. मंत्रिमंडल का विस्तारीकरण किया जाना चाहिए. प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम के बयान पर टीएस सिंहदेव बोले कि मेरा स्वयं का अनुभव है कि मुझे ज्यादा अपने विधानसभा में जाने की आवश्यकता मैं महसूस कर रहा हूं. पिछले 3 सालों में शासन में मंत्री के रूप में काम करते हुए anti-incumbency क्या होती है, इसे मैं महसूस कर रहा हूँ. पहले मैं अपने विधानसभा के हर छोटे-बड़े कार्यक्रमों में शामिल हुआ करता था. लेकिन पिछले 3 सालों में कोरोना को छोड़ दें तो मैं नहीं पहुंच पा रहा हूँ. यदि अध्यक्ष मोहन मरकाम का विश्लेषण है कि विधायक उतना काम नहीं कर रहे हैं तो मैं उनमें खुद को गिन सकता हूं. मैं अपने विभाग में पूरी ईमानदारी से काम कर रहा हूं, सोते जागते मुझे विभाग का ही ख्याल रहता है. मेरी पहली प्राथमिकता विभाग का काम करना होता है.

Live Cricket Info