छत्तीसगढ़
लाकर चोर गिरोह फिर सक्रिय, थोक सब्जी मंडी से 4 लाख ले उड़े
रायपुर, 28 जनवरी। शहर में लॉकर चोर गिरोह की सक्रियता की खबर है। इस गिरोह नेफिर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इन लोगों ने डूमरतराई थोक सब्ज़ी मार्केट की दुकान से 4.5 लाख रुपए पर हाथ साफ किया है।अब तक 10 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके है ।
पूर्व की तरह ही घटना स्थल से दूर पड़ा मिला खाली लॉकर।शातिर चोरों ने दुकान में लगे पीछे के दरवाजे के रॉड को काटकर दबिश दी। इतना ही नहीं सबूत छिपानेसीसीटीवी कैमरा सहित डीवीआर भी ले उड़े । पुलिस 9 माह पूर्व एमएम फिशरी,बीएमडब्ल्यू शो रूम, कृष्णा जेवेलर्स, जीके हौंडा शो-रूम, पुरानी बस्ती कोरियर ऑफिस ,कबीर नगर सहित सैकड़ों चोरी की घटनाओं को सुलझा नही पा रही पुलिस।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info