छत्तीसगढ़
चित्रकोट परिणाम :17 हज़ार से रिकॉर्ड के साथ कांग्रेस ने चित्रकोट सीट पर जमाया क़ब्ज़ा, सीएम भूपेश ने ट्विट कर दंतेश्वरी माई को दिया धन्यवाद
रायपुर। चित्रकोट उपचुनाव में 17हज़ार से ज्यादा के रिकॉर्ड के साथ कांग्रेस ने चित्रकोट सीट पर अपना क़ब्ज़ा तो जमा ही लिया है| अबतक निर्णायक फैसला आ चुका है जिसके बाद सीएम भूपेश बधेल ने ट्विट में दंतेश्वरी माई की जय लिख कर धन्यवाद दिया| उन्होंने चित्रकोट उप चुनाव में कांग्रेस अपनी अब तक की सबसे बड़ी मार्जिन से जीत दर्ज करने जा रही है अब केवल यह देखना बचा है कि, बढ़त का आँकड़ा कहाँ तक पहुँचता है।
इस उप चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह गंभीर थी कहीं कोई कसर नहीं छोड़ी गई। यह चुनाव सीएम भूपेश बघेल के लिए इसलिए भी और ज़्यादा अहम था क्योंकि बतौर कांग्रेस प्रत्याशी राजमन का चयन खुद भूपेश बघेल ने किया था।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info
