नेशनल
सुषमा स्वराज के निधन पर राहुल गांधी ने जताया शोक, कहा- वह एक अद्भुत नेता थीं
सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन से राजनीतिक जगत के लोग स्तब्ध हैं. अपने ओजस्वी भाषणों, लंबे अनुभव व मधुर स्वभाव की वजह से वह भारतीय जनता पार्टी के अलावा अन्य दलों के नेताओं की भी पसंदीदा नेत्री हुआ करती थीं. उनके निधन पर सभी दलों के दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने भी शोक जाहिर किया. अपने ट्विटर अकांउट पर उन्होंने सुषमा स्वराज को अद्भुत नेता बताया. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘सुषमा स्वराज जी के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. वह एक अद्भुत नेता थीं जिनकी पार्टी लाइन से इतर मित्रता थी.’ उन्होंने कहा, ‘दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. ऊॅं शांति.
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info
