अभी बंद नही होंगे 50% एटीएम
बिलासपुर। कन्फेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्रीज (CATMi) के हवाले से मार्च 2019 तक 2,38,000 एटीएम से 1,13,000 एटीएम के बंद होने के समाचार सोशल मीडिया में वायरल होने से आम जनता काफी असमंजस में नजर आ रही हैं। बैंकर्स क्लब बिलासपुर के समन्वयक ललित अग्रवाल ने स्पष्ट किया है कि अभी बैंकों को ऐसे कोई भी निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे सामान्य बैंकिंग करते रहें। यदि उनके पास पुराने केवल स्ट्रिप वाले एटीएम कार्ड हों तो उन्हें वे चिप वेस्ड एटीएम में परिवर्तित करवा लें। उन्होंने कहा कि कोई भी बैंक एटीएम बदलने के लिए ग्राहक को फोन नही करता। किसी भी जालसाज के झांसे में ना आये। प्रधानमंत्री की कैश लेस मुहिम से वैसे भी लोग इंटरनेट, मोबाईल बैंकिग, भीम क्यू आर कोड, ई वालेट आदि सुरक्षित आधुनिक साधनों से 24 घँटे घर बैठे बैंकिंग कर रहे हैं। अतः किसी को भी जरा भी विचलित होने की जरूरत नही हैं। उन्होंने कहा कि बैंकर्स क्लब बिलासपुर आम जनता की सेवा हेतु सदैव समर्पित है। किसी भी परेशानी में बिलासपुर के किसी भी बैंक की शाखा में जाकर अपनी जिज्ञासा शांत की जा सकती है।

Live Cricket Info
