छत्तीसगढ़

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम 10 दिन में करेंगे 11 जिलों का दौरा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अब निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मराकम आज से 10 दिनों तक 11 जिलों के दौरे पर रहेंगे। इससे पहले उन्होंने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात किए हैं। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुटता के साथ कार्य करते हुए संगठन को मजबूत जीत दिलाएंगे।
नगरीय निकाय चुनाव के लिए अब महज 3 महीने का समय और बचा है, आगामी नवंबर-दिसंबर माह में प्रदेश के सभी नगरीय निकाय का चुनाव किया जाएगा। निर्वाचन आयोग एवं प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है, तो दूसरी तरफ राजनीतिक दल के वरिष्ठ नेता भी चुनाव में जीत हासिल करने अभी से बैठक लेना शुरू कर दिए हैं। अगले 10 दिन तक पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सभी जिलों में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक को संबोधित करेंगे। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, अंबिकापुर, महासमुंद, बलौदा बाजार- भाटापारा,बेमेतरा, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया जिलों का दौरा करेंगे। मरकाम 1 अगस्त को कोंडागांव में आयोजित हरेली कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button