छत्तीसगढ़

दंतेवाड़ा : भीमा मंडावी की पत्नी को उम्मीदवार बनाने की सिफारिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ की दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा ने रणनीति तय कर ली है। प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और संगठन महामंत्री पवन साय ने तीन दौर की चर्चा के बाद उपचुनाव का खाका तैयार कर लिया है।
चित्रकोट और दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टी पदाधिकारियों से राय मशविरा किया है। इसमें दंतेवाड़ा से नक्सली हमले में मारे गए भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को उम्मीदवार बनाने पर सहमति बनी है। वहीं, चित्रकोट विधानसभा में युवा और नए उम्मीदवार को उतारने पर सहमति बनी है। यहां से करीब पांच दावेदारों के नाम सामने आए हैं।
भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो दोनों सीट पर उपचुनाव में जीत के लिए पार्टी ने पदाधिकारियों से राय ली है। इसमें तय किया गया कि चित्रकोट से ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारा जाए, जो चुनाव जीतने की क्षमता रखता हो।
पार्टी के लिए दोनों सीट इसलिए भी खासा मायने रख रही है, क्योंकि बस्तर में एक भी भाजपा विधायक नहीं है। बस्तर की 12 में से 11 सीट पर कांग्रेस विधायक थे। चित्रकोट विधायक दीपक बैज के बस्तर लोकसभा सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है। कांग्रेस ने भी पहले दौर की चर्चा कर ली है। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी संवाद करने चित्रकोट पहुंचे थे। ऐसे में भाजपा अब सदस्यता अभियान के बहाने बूथ स्तर पर पहुंचने की तैयारी कर रही है।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button