छत्तीसगढ़
नक्सली कैंप पर पुलिस का धावा तड़के एक घंटे चली मुठभेड हथियार समेत बड़ी मात्रा में सामान बरामद
राजनांदगाँव। जिले के औंधी ईलाके के कोहकाटोला पहाड़ी पर माओवादियों के बडे कैंप पर डीएफ डीआरजी एसटीएफ और आईटीबीपी ने संयुक्त कार्यवाही की है। सुबह करीब साढ़े छ से साढ़े सात बजे तक चले इस मुठभेड के बाद पुलिस को मुठभेड स्थल से हथियार और बडी मात्रा में सामान मिले हैं। पंक्तियों से लिखे जाने तक इलाक़े की सर्चिंग जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार कैंप में मदनवाडा और मानपुर मोहला एलओएस की मौजुदगी थी। करीब एक घंटे की ज़बरदस्त फ़ायरिंग के बाद मौक़े से तीन रायफल, 1 भरमार 1 एयर नग के साथ वायरलेस सेट समेत बडी मात्रा में सामान बरामद हुआ है।
इलाक़े की सर्चिंग जारी है। जिस तरह मुठभेड हुई है। माना जा रहा है कि नक्सलियो को बडा नुकसान हुआ है।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info