छत्तीसगढ़

दूल्हे की गाडी ने बारातियों को कुचला , एक की मौत , कई घायल

Spread the love
Listen to this article

महासमुंद। ग्राम ललितपुर में बाजे गाजे के साथ निकली एक बारात में उस समय कोहराम मच गया जब दूल्हे की गाड़ी ने अचानक रफ़्तार पकड़ी और बारातियों को कुचलना शुरू कर दिया | नतीजतन गाड़ी के चपेट में आने से एक मौत हो गई जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए | सभी घायलो को अस्पताल में दाखिल कराया गया है | पुलिस के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब ड्राइवर ने ब्रेक लगाने के बजाए एक्सीलेटर दबा दिया | बहरहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है |
घटना भंवरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम ललितपुर की है | जानकारी के मुताबिक पुनितराम साहू के पुत्र मयाधर साहू की बारात रात करीब 10 बजे निकली थी | सामने ट्रैक्टर में डीजे की धुन में बाराती नाच रहे थे | पीछे दूल्हे के परिवार के लोग नाच रहे थे | उसके ठीक पीछे दूल्हे की गाड़ी महिंद्रा वाहन क्रमांक सीजी 07 6835 चल रही थी. दूल्हे के घर से करीब 30 मीटर आगे निकले थे कि दूल्हे वाली महिंद्रा वाहन ने नाच रहे बारातियों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी और ड्राइवर मौके से भाग गया जिससे भीड़ में उपस्थित 11 महिला, पुरुष व बच्चों को गंभीर चोटें आई | घटना में एक की मौत हो गई वहीं दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए | सूचना के बाद सभी घायलों को बसना सीएचसी में भर्ती कराया गया है |

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button