छत्तीसगढ़

पैंगोलिन के खाल बेचते तीन गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी में बड़े-बड़े तांत्रिक और जंगली जानवरों के खाल के शौकिनों को आसानी से खाल उपलब्ध हो रहे है। बारनवापारा से लेकर उदंती वन परिक्षेत्र और कवर्धा के चिल्फी घाटी में वन तस्कर आसानी वन्यजीवों का शिकार कर राजधानी में बेखोफ खपा रहे है। गरियाबंद, मैनपुर, कवर्धा में सरायपाली बसना में वन्य जीवों करंट लगाकर मारने से सैकड़ों मामले सामने आने के बाद भी वन अमला बन की कमी का रोना रो कर वन्यजीवों को मारने वालों को अप्रत्यक्ष रूप से संरक्षण दे रहा है। हाल ही में पुलिस ने पैंगोलिन के खाल की तस्करी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक होटल मैनेजर है। ये कार्रवाई मौदहापारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देर शाम में की है। आरोपी मैनेजर पेंगोलिन के खाल को लाखों रूपए में बेचने की फिराक में थे। दरअसल मौहदपारा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग पेंगोलिन की खाल बेचने की फिराक में होटल वीनार में ठहरे हुए है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने होटल मैनेजर अमर साहू को रंगे हाथ पैंगोलिन की खाल समेत गिरफ्तार किया। अमर साहू ने पुलिस पूछताछ में बताया कि खाल को 2 लाख 60 हजार में बेचने के लिए सौदा हुआ था। खाल को खरीदने के लिए अम्बिकापुर और रायपुर से 2 लोग आये थे। मौके से मैनेजर सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले पर वन्य जीव अधिनियम के ताहत तस्करी का मामला दर्ज किया है. पुलिस इस संबंध में आरोपियों से और भी पूछताछ कर रही है।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button