बीजापुर : कांग्रेस नेता की हत्या
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के गृहग्राम भैरमगढ़ निवासी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेता दशरथ समरथ की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। आशंका जताई जा रही है कि यह वारदात नक्सलियों ने की है।
कांग्रेस नेता पर शनिवार रात हमला हुआ। वह भैरमगढ़ से दो किमी दूर अपने ससुराल कोष्टापारा में पत्नी की सहेली की शादी में गए थे। शादी समारोह के दौरान आधी रात करीब चार-पांच लोग वहां पहुंचे और बात करने के बहाने दूर ले जाकर धारदार हथियार से हत्या कर दी।
परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि वारदात को नक्सलियों ने अंजाम दिया है, लेकिन पुलिस इसे नक्सली घटना मानने को तैयार नहीं है। बीजापुर एसपी गोवर्धन ठाकुर ने कहा कि अभी इस घटना को नक्सली वारदात कहना मुश्किल है परंतु मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के बाद किसी कांग्रेस नेता की यह पहली हत्या है।

Live Cricket Info
