छत्तीसगढ़

जिला पंचायत में स्विच बटन दबा कर कर्मचारी नीचे उतरा और सीईओ कक्ष में लग गई आग, धुएं से पांच कर्मचारी बेहोश

दमकलकर्मी सहित सात सिम्स में भर्ती, सुबह करीब 1०.3० बजे की घटना

Spread the love
Listen to this article

बिलासपुर। शुक्रवार सुबह 1०.2० बजे जिला पंचायत का कर्मचारी रवि सिंह दफ्तर पहुंचा। वह सबसे पहले सीईओ रीतेश अग्रवाल के कक्ष के पास पहुंचा। बिजली चालू करने के लिए दरवाजे के सामने लगे बोर्ड का बटन चालू किया, फिर वह पानी लेने के लिए नीचे उतर गया। इसी बीच सीईओ कक्ष के अंदर अचानक आग भड़क गई। इधर चपरासी पानी लेकर ऊपर पहुंचा। और जैसे ही सीईओ कक्ष का दरवाजा को खोला धुएं झोंका बाहर निकला। उसने देख कि धुआं भवन के सभी कमरों में भर गया है। दफ्तर में काम कर रहे पांच कर्मचारी कमरे के अंदर फंस गए।
धुएं के चलते चारों तरफ अंध्ोरा छा गया। इधर कमो में फंसे पांचों कर्मचारी बेहोश होकर गिर गए । देखते ही देखते भवन में आग की लपटें बाहर निकलने लगीं। पुलिस के जवानों ने दफ्तर के अंदर घुस कर किसी तरह कर्मचारियों को बाहर निकाला। बेहोशी की हालत में सभी को तुरंत सिम्स में भर्ती कराया गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।
जिला पंचायत दफ्तर में चपरासी के पद पर परदस्थ कर्मचारी बिल्हा के कोसला निवासी महेश यादव पिता विश्राम यादव, तालापारा निवासी मो. कलीम खान पिता मो. सलीम खान 4० वर्ष चपरासी , तखतपुर निवासी अमन यादव 25 वर्ष कॅम्प्यूटर ऑपरेटर, जशपुर निवासी करुणा एक्का पति शशी भुषण 35 वर्ष जिला समन्वयक, महासमुंद निवासी डिग्री पटेल पिता छद्दा सिंह पटेल 26 वर्ष जिला
समन्वयक काम करने दफ्तर पहुंचे थ्ो। उन्होंने फायर बिग्रेड को फोन कर घटना के बारे में बताया। घटना की खबर मिलते ही कलेक्टर डॉ.संजय अलंग, एसपी अभिष्ोक मीणा , एसडीएम, सीईओ रितेश
अग्रवाल सहित बड़े अधिकारी जिला पंचायत पहुंचे। दफ्तर के अंदर कर्मचारियों के फंसे होने के बारे में पता चलने के बाद कलेक्टर के गन मैन, सिविल लाइन पुलिस कमरे के अंदर घुस गए। अलग-अलग कमरे में पांचों कर्मचारी बेहोशी की हालत में पड़े थ्ो। जवानों ने दोनों मंजिल के एक-एक कमरे की तालाशी लेकर पांचों कर्मचारियों को कंधों में उठा कर बाहर निकले। फिर अधिकारियों के वाहन से सभी को सिम्स लेकर पहुंचे।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button