छत्तीसगढ़

पिछड़े वर्ग का नेता, बहुरुपिए का नया रूप हैः भूपेश बघेल

काम सूट-बूट वालों का करते रहे, वोट के लिए जाति का ज़हर घोल रहे हैं

Spread the love
Listen to this article

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा है कि 3Rप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्पष्ट करना चाहिए कि चौकीदार को चोर बोलना पूरे पिछड़े वर्ग का अपमान कैसे हो गया? और यह भी बताना चाहिए कि उनके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जब किसी को ‘छोटा आदमी’ बोलते हैं तो वे किसका अपमान कर रहे होते हैं?
उन्होंने कहा है कि चुनाव प्रचार के सारे हथकंडे अपनाने के बाद आख़रि में अपने मूलमंत्र पर लौट आए हैं और अब वे समाज को जाति और धर्म के आधार पर बांटने की कोशिशों में लग गए हैं. छत्तीसगढ़ में उन्होंने अपने आपको साहू समाज से जोड़ लिया और यह ज़हर फैलाने की कोशिश की थी कि चौकीदार को चोर कहना दरअसल समाज का अपमान है. लेकिन दो ही दिन बाद महाराष्ट्र में जाकर एक चुनावी रैली में वे कहने लग गए कि चौकीदार को चोर कहना पूरे पिछड़े समाज का अपमान है।
भूपेश बघेल ने कहा है कि अब पूरे देश को लगने लगा है कि चौकीदार पर भरोसा नहीं किया जा सकता और चोर होने का आरोप सही प्रतीत होने लगा है तो वे अपने आपको बचाने के लिए जाति का सहारा ले रहे हैं.
दूसरा बड़ा सवाल यह है कि यदि सचमुच वे पिछड़े वर्ग की चिंता करते हैं तो उन्होंने अपने पांच साल के कार्यकाल में पिछड़े वर्ग के लिए क्या किया? राज्यों में मुख्यमंत्री बनाने की बारी आई झारखंड को छोड़कर कहीं भी पिछड़े वर्ग को मौका नहीं दिया, नौकरशाही और मंत्रिमंडल में भी किसी पिछड़े वर्ग के व्यक्ति को आगे नहीं बढ़ाया. और न ही उद्योग और कारोबार में कोई उदाहरण पेश किया. उल्टे जब मौक़ा मिला तो पिछड़े वर्ग के ख़लिफ़ साज़िश ही रचते रहे. विश्वविद्यालयों की भर्ती में 13 पॉइंट रोस्टर लागू करना इसका सबसे अच्छा उदाहरण है।
भूपेश बघेल ने कहा है, “यह बहुरुपिए का नया अवतार है, चाय वाला, प्रधान सेवक, फकीर से लेकर चौकीदार तक सब दांव चलने के बाद अब वह पिछड़े वर्ग का नेता बनकर आया है. जनता को सावधान रहना चाहिए.” उन्होंने कहा है कि सच यह है कि नरेंद्र मोदी जी सूट बूट वाले धनपतियों के हितैषी हैं और उनके ही लिए पांच साल काम करते रहे. अब जब वोट लेने की बारी आई तो पिछड़े वर्ग के लोगों की याद आई है और मतदाताओं को बरगलाने के लिए वे ख़ुद को पिछड़ा वर्ग का बताते घूम रहे हैं।
शहीद करकरे का अपमान करने के लिए भाजपा माफ़ी मांगे
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर कहा है कि मुंबई में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे का अपमान करने के लिए भारतीय जनता पार्टी को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।
साध्वी प्रज्ञा ने अपने भाषण में न केवल हेमंत करकरे का अपमान किया बल्कि मंच पर मौजूद भाजपा नेताओं ने तालियां भी बजाईं. हेमंत करकरे मुंबई आतंकरोधी दस्ते के प्रमुख थे और वहां हुए भीषण हमले में आतंकवादियों की गोलियों के शिकार हुए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित अपने ट्वीट में भूपेश बघेल ने पूछा है कि वे भी हेमंत करकरे को शहीद मानते रहे हैं तो क्या अब उनके विचार बदल गए हैं?
कथित साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर मालेगांव धमाकों की मुख्य आरोपी हैं जिस पर सुनवाई जारी है. नौ वर्ष जेल में रहने के बाद हाल ही में ज़मानत पर रिहा किया गया है. भाजपा में शामिल होने के बाद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भोपाल से उम्मीदवार बनाया गया है।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button