छत्तीसगढ़
रमन सिंह के दामाद पुनित गुप्ता पर गिर सकती है गाज, राज्य सरकार ने डीकेएस अस्पताल की जांच का दिया आदेश
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। राज्य सरकार ने डॉ पुनीत गुप्ता के कार्यकाल में तैयार हुए डीकेएस अस्पताल को लेकर जांच टीम गठित कर दी है। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी के नेतृत्व में बनी 3 सदस्यीय टीम 9 अलग अलग बिंदुओं पर जांच करेगी। बताया जा रहा है कि अस्पताल में खरीदी और भर्ती में गड़बड़ी के आरोप है। जानकारी के मुताबिक जिस वक्त डीकेएस अस्पताल तैयार हुआ, उस वक़्त वो पुनित वहां अधीक्षक थे। टीम अलग अलग 9 बिंदुओं पर जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी। इस मामले में राज्य सरकार ने 15 दिनों के भीतर जांच टीम से रिपोर्ट मांगी है।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info