अन्तर्राष्ट्रीय

PAK को झटका: अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने UN में मसूद को ब्लैकलिस्ट करने का रखा प्रस्ताव

Spread the love
Listen to this article

भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) में मौजूदा हालातों के बीच भारत को जैश सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) के खिलाफ अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों का साथ मिला है। तीनों देशों ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र परिषद में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish E Mohammad) के सरगना आतंकी मसूद अजहर को ब्लैक लिस्ट करने के लिए प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि जैश ए मोहम्मद ने कश्मीर में सीआरपीएफ पर हमला कराया था।’

अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने 15 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की समिति से कहा है कि वह पाक स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को हथियार बैन, वैश्विक यात्रा पर प्रतिबंध और संपत्तियों को फ्रीज करे।
जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की आतंकी सूची में शामिल करने का यह तीसरा प्रयास है। इससे पहले चीन दो बार साल 2016 और साल 2017 में आतंकी मसूद अजहर के ऊपर बैन लगाने को लेकर रोड़ा अटका चुका है। वहीं, आतंकी संगठन ने साल 2001 में खुद को आतंकी सूची में शामिल कर लिया था। संयुक्त राष्ट्र परिषद के पास तीन देशों के अनुरोध पर विचार करने के लिए 10 दिन हैं।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button