छत्तीसगढ़
कार से नगद मिले 11 करोड़
महासमुंद। राजधानी से 80 किलोमीटर दूर महासमुंद खल्लारी के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के नंबर प्लेट वाली कार से 10 करोड़ 90 लाख रुपए पकड़ा. आरोपियों ने बैक सीट में रुपए को छिपाकर रखा था.

खल्लारी पुलिस ने संदेह के आधार पर उत्तर प्रदेश के नंबर प्लेट वाली कार यूपी-80 ईक्यू-9681 को रुकवाकर चेकिंग की. इसमें कार की सीट के पीछे छिपाकर रख गए रुपए मिले. वाहन में चार लोग सवार थे, जिनमें तीन पुरुष और एक महिला हैं. कार कटक, ओडिसा से आगरा, उत्तर प्रदेश जा रही थी. रुपए इतने थे कि पुलिस के रकम गिनने में समय लग गया. हालांकि, इस मामले में पुलिस के अधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं.हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info