छत्तीसगढ़

राकेश चतुर्वेदी बने छत्तीसगढ़ के नए प्रधान मुख्य वन संरक्षक

Spread the love
Listen to this article

रायपुर। वन विभाग में राज्य सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए पांच माह पूर्व वन बल के प्रमुख पद पर नियुक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक मुदित कुमार सिंह को हटाकर उनके स्थान पर राकेश चतुर्वेदी को पदस्थ किया गया है। मुदित कुमार अब निदेशक छग राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के पद पर पदसथ किए गए है।
वन विभाग द्वारा जारी आदेश में दस आईएफएस अफसरों के प्रभार में परिवर्तन कर तबादला किया गया है। शिरीष चंद्र अग्रवाल पीसीसीएफ एवं निदेशक छग राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान को पीसीसीएफ वन्य प्राणी एवं जैव विविधता संरक्षण के पद पर पदस्स्थ किया गया है। मुदित कुमार पीसीसीएफ एवं वन बल प्रमुख को निदेशक छग राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्स्थान बनाया गया है। वहीं कौशलेंद्र कुमार पीसीसीएफ वन्य प्राणी एवं जैव विविधता संरक्षण की सुवाएं प्रतिनियुक्ति पर सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपी गई है। संजय शुक्ला अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनुश्रवण और मूल्यांकन के पद पर पीसीसीएफ कार्यालय अटल नगर में पदस्थ किया गया है। पीसी पाण्डेय अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक मानव संसाधन / सूचना प्रौद़योगिकी पीसीसीएफ कार्यलय अटल नगर को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक संरक्षण के पद पर पीसीसीएफ कार्यालय अल नगर में पदस्थ किया गया है। सुधीर कुमार अग्रवाल अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यलय पीसीसीएफ अटल नगर को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रशासन और समन्वय पद पर पदस्थ किया गया है। उनके कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से अतुल कुमार शुक्ला इस पद के अतिरिक्त प्रभर से मुक्त होंगे। युनूस अली अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षकअनुरवण /मूल्यांकन पीसीसीएफ कार्यालय अटल नगर को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक मानव संसाधन विकास सूचना प्रौद्योगिकी पीसीसीएफ कार्यालय अटल नगर रायपुर में पदस्थ किया गया है। तपेश कुमार झा अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक छग राज्य जैव विविधता बोर्ड पीसीसीएफ कार्यालय अटल नगर को प्रतिनियुक्ति से वापस बुलाते हुए अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास /योजना पीसीसीएफ कार्यालय पदस्थ किया गया है। संजय कुमार ओझा अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षकपीसीएफ कार्यालय अटलनगर को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षकजैव विविधता बोर्ड पीसीसीएफ कार्यालय को प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button