नान घोटाले मामले में कांकेर संचालक ने ईओडब्ल्यू के ऑफिसर के खिलाफ आवेदन देकर पुलिस से की शिकायत
रायपुर. इओडब्ल्यू के अफसरों के खिलाफ नान कांकेर के संचालक चिंतामणी चंद्राकर ने दुर्ग पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है। एसपी को सौंपे गए आवेदन में बताया है कि कांकेर में ड्यूटी के दौरान उसे इओडब्ल्यू के अधिकारियों ने अपहरण कर रायपुर लाया था। इस घटना से मैं स्तब्ध हूं. इससे ब्लडप्रेशर बढ़ गया है और कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हूं।
इओडब्ल्यू के एसपी का कहना है कि विभाग की ओर से चिंतामणि चंद्राकर को बयान के लिए नोटिस भेजा था। इसकी पावती लेने के बाद भी वह आज तक उपस्थित नहीं हुए है। उनके द्वारा लगाए गए आरोप गलत है। बताया जाता है कि नान घोटाले के डायरी में सीएम मैडम, सीएम सर जैसे नामों का जो उल्लेख किया गया है। वह नान घोटाले में छापेमारी के दौरान वह मुख्यालय में पदस्थ था। लेकिन, जांच में कहीं पर भी उसका नाम तक सामने नहीं था।
नान घोटाले की जांच के दौरान एसआइटी ने भाजपा के दो बड़े नेताओं से पूछताछ करने के संकेत दिए है। आने वाले दिनों में दोनों को इओडब्ल्यू के दफ्तर में तलब किया जा सकता है। इसमें राजनांदगांव के एक पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता और एक पूर्व मंत्री का नाम बताया जा रहा है।

Live Cricket Info
