छत्तीसगढ़
सीएम विष्णुदेव की कैबिनेट के हुआ विस्तार, जानिए तीनों नए मंत्रियों ने शपथ ले बाद…

रायपुर, 20 अगस्त। सीएम विष्णु देव साय ने आज अपनी 20 माह पुराने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए तीन नए मंत्रियों को शामिल किया। तीनों ही पहली बार विधायक चुने गए हैं। राजभवन में हुए एक समारोह में राज्यपाल रमेन डेका ने तीनों मंत्रियों देवेन्द्र यादव, गुरु खुशवंत राजेश अग्रवाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस तरह से अब साय मंत्रिमंडल में कुल 14 मंत्री हो गए हैं। इस मौके पर सीएम साय, सभी पुराने मंत्री, स्पीकर रमन सिंह समेत प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह सभी विधायक, निगम मंडल के अध्यक्ष और आला अफसर मौजूद रहे। शपथ विधि का संचालन मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने किया। कार्यक्रम करीब आधे घंटे चला। शपथ के बाद सभी मंत्रियों ने कहा कि जिस विभाग की भी जिम्मेदारी मिलेगी जनहित में काम करेंगे।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info