शनिवार की रात दुर्ग शहर से कांग्रेस प्रत्याशी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा के पुत्र अरुण वाेरा के चुनाव को लेकर उनके बड़े पुत्र अरविन्द वोरा के बीच पैसे को लेकर काफी तकरार हो गई| अरविन्द वोरा द्वारा पिछले दिनों चुनाव के लिए पांच लाख रुपये उधार दिए गए थे अरविन्द वोरा ने बीती रात अपने पिता मोतीलाल वाेरा से कहा कि उनके रूपए वापस कर दे।अरविन्द वोरा ने पिता से कहा कि क्योंकि उसे गाड़ी खरीदनी है इसलिए पैसे चाहिए।देर रात तक बाप बेटे में पैसों को लेकर बहस होती रही इस दौरान उनके घर में बाहर काफी कार्यकर्ता बैठे हुए थे।आपको बता दें अरुण वोरा के पास पैसे नहीं होने की बात कही जा रही है।
—————
जब पत्नी रो पड़ी
अरुण के निवास पर उपस्थित सूत्रों ने बताया कि अरुण वोरा की पत्नी इस तरह के विवाद को लेकर रो पड़ी उन्होंने अपने शुभचिंतको से कहा कि ऐसे भी दिन देखने पड़ रहे हैं।

Live Cricket Info