छत्तीसगढ़राजनीती

अमान्यता प्राप्त दलों व निर्दलियों को 162 प्रतीक चिन्हों में से कोई एक मिलेगा

Spread the love
Listen to this article

रायपुर। विधानसभा चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए विभिन्न प्रतीक चिन्हों की सूची अनुमोदित की है। इसके अनुसार कुल 162 प्रतीक चिन्ह (चुनाव चिन्ह) जारी किए गए हैं। रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त चुनाव लड़ रहा कोई भी प्रत्याशी नाम निर्देशन पत्र में विकल्प के रुप में तीन प्रतीक चिन्ह का उल्लेख करेगा। रिटर्निंग अधिकारी इन प्रतीक चिन्हों में से कोई एक प्रतीक चिन्ह प्रत्याशी को आवंटित करेगें।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सूची के अनुसार चुनाव चिन्हों में एयरकंडीशनर, अलमारी, आटो-रिक्शा, बेबी वॉकर, गुब्बारा, चूड़ियां, फलों से युक्त टोकरी, बल्ला, बल्लेबाज, बैटरी टार्च, मोतियों का हार, बेल्ट, बेन्च, साइकल पम्प, दूरबीन, बिस्कुट, ब्लैक बोर्ड, आदमी व पाल युक्त नौका, बोतल, बक्सा, डबल रोटी, ईंटें, ब्रीफकेस, ब्रश, बाल्टी, केक, कैल्कूलेटर, कैमरा, कैन, शिमला मिर्च, कार्पेट, कैरम बोर्ड, फूलगोभी, जंजीर, चक्की, चपाती रोलर, चप्पलें, शतरंज बोर्ड, चिमनी, चिमटी, कोट, नारियल फार्म, कलर ट्रे और चारपाई, क्रेन, घन, कप और प्लेट, कटिंग प्लायर, हीरा, डीजल पंप, डिश एंटिना, डोली, द्वार घंटी, ड्रिल मशीन, डम्बल्स, बिजली का खंभा, लिफाफा, एक्सटेंशन बोर्ड, फार्मर प्लॉगिंग विदइन स्कैव्यर, बांसुरी, फव्वारा, फ्राक, फ्राईंग पैन, कीप, गैस सिलेण्डर, गैस का चूल्हा, उपहार, कांच का गिलास, ग्रामोफोन, अंगूर, हरी मिर्च, हारमोनियम, टोप, हेडफोन, हेलमेट, हाकी और बाल, आइस क्रीम, पानी गरम करने की रॉड, प्रेस, भिंडी, कुन्डी, लैटर बाक्स, लाइटर, लन्च बॉक्स, माचिस की डिब्बी, माईक, मिक्सी, नेल कटर, गले की टाई, नूडल्स कटोरा, कड़ाही, पैंट, मूंगफली, नाशपाती, मटर, कलम की निब सात किरणों के साथ, पेन स्टैण्ड, पेन्सिल का डिब्बा, पेन्सिंल शार्पनर, पेन्डुलम, मूसल और खरल, पेट्रोल पम्प, फोन चार्जर, तकिया, अनानास, करनी, खाने से भरी थाली, प्लेट स्टैण्ड, हान्डी, प्रेशर कुकर, पंचिंग मशीन, रेजर, रेफ्रिजरेटर, अंगुठी, रोड रोलर, रुम कूलर, रुम हीटर, सेफ्टी पिन, आरी, स्कूल का बस्ता, कैंची, सिलाई की मशीन, जूता, कूदने की रस्सी, स्लेट, साबुनदानी, जुराबें, स्टैपलर, स्टैथोस्कोप, स्टूल, झूला, सिरिन्ज, टेबल, चाय छलनी, टेलीफोन, टेलिविजन, टेनिस बल्ला व गेंद, टैन्ट, टीलर, टॉफियां, दांत ब्रश, टूथपेस्ट, टैक्टर चलाता किसानी, ट्रे, त्रिभुज, ट्रक, तुरही, टाईपमशीन, टायर, वैक्यूम क्लीनर, वायलिन, छड़ी, दीवार खूंटी, बटुआ, अखरोट, तरबूज, कुआं, हाथ रेहडी, सीटी, खिड़की, ऊन व सिलाई तथा चाबी शामिल है। इनमें से कोई प्रतीक चिन्ह प्रत्याशी को आबंटित किया जाएगा जिस पर प्रत्याशी अपना चुनाव लड़ेगा।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button