इस साल खेल से विदाई लेने वाले वाली की सूची में एक और नाम जुड़ गया, 38 वर्षीय पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुर रहमान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। दरअसल उन्होंने यह फैसला चयनकर्ताओं की बार बार अनदेखी के कारण उठाया है।
38 वर्षीय रहमान ने आखिरी बार अपने देश के लिए साल 2014 में खेला था। उन्होंने 26 साल की उम्र में इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की और 2006 से 2014 के बीच पाकिस्तान के लिए 22 टेस्ट, 31 एकदिवसीय और 8 टी20 मैच खेले।
रहमान ने इंग्लैंड के खिलाफ 2012 में खेली गई टेस्ट सीरीज में 19 विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में आठ विकेट लिए थे। वह 2011 विश्व कप की टीम का भी हिस्सा थे जब पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी।
अब्दुर रहमान ने 22 टेस्ट मैचों 99 विकेट जबकि 31 वनडे मैचों में विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान की ओर से कुल 8 टी20 मैच भी खेले हैं। जिसमे उन्होंने 11 विकेट लिए हैं। बता दें कि अब्दुर रहमान 179 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में कुल 640 विकेट लिए हैं।

Live Cricket Info


