ताइवान : में हाई स्पीड ट्रेन पटरी से उतरी 22 मरे, 171 घायल
ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गये और 3 डिब्बे पलट गए।
ताइवान के यीलन काउंटी में रविवार शाम एक हाई स्पीड यात्री ट्रेन के पटरी से उतरने से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गयी और 171 लोग घायल हो गये।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वे दुर्घटना की जांच कर रहे हैं। यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजकर 50 मिनट पर हुई। ट्रेन में 366 लोग सवार थे। ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गये और 3 डिब्बे पलट गए।
ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया कि ट्रेन में अब भी कई यात्री फंसे हुए हैं। हाई स्पीड पुयुमा एक्सप्रेस 6432 ताइपे और पूर्वी तटीय काउंटी ताइतुंग के बीच चल रही थी। रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा शिनमा स्टेशन के नजदीक हुआ जो ताइपे से 70 किलोमीटर दूर सुआओ शहर के पास है।
स्थानीय रेलवे प्रशासन के मुताबिक इस दुर्घटना में एक अमेरिकी नागरिक घायल हुआ है, जबकि शेष सभी यात्री ताइवान के हैं। रेल के पटरी से उतरने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जोरदार आवाज सुनायी दी तथा उसके बाद चिंगारी और धुआं दिखाई दिया।
इस दुर्घटना में घायल यात्रियों को 4 स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है

Live Cricket Info