भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया है। इसके तहत प्रचार प्रसार साहित्य निर्माण समिति में गौरीशंकर अग्रवाल को संयोजक तथा राजेश मूणत, छगन लाल मूंदड़ा, श्रीचंद सुंदरानी, पंकज झा, मनोज खुरिया एवं आशीष अग्रवाल को सदस्य बनाया गया है।
परिवहन विभाग समिति में सुभाष राव संयोजक, श्याम चावला एवं अशोक पाण्डेय सदस्य बनाए गये हैं। कंट्रोल रूम, विमान हेलीकाप्टर व्यवस्था समिति में अशोक शर्मा संयोजक एवं अवधेश जैन, मुकेश शर्मा, डॉ. जे.पी. शर्मा, एवं सुब्रत चाकी सदस्य बनाये गये हैं। विधिक समिति में नरेशचंद्र गुप्ता संयोजक एवं जयप्रकाश चंद्रवंशी, बृजेश पांडेय, नरेन्द्र मिश्रा, शरद मिश्रा एवं शाश्वत सुराना सदस्य बनाये गये हैं। आवास समिति में सुभाष राव संयोजक मनोज प्रजापति एवं योगेश (योगी) अग्रवाल सदस्य बनाये गये हैं।

Live Cricket Info