छत्तीसगढ़
चुनावी हलचल के बीच बस्तर राजा ने मंगवाए 6 घोड़े
बस्तर नरेश एवं भाजपा नेता कमलचंद भंजदेव ने चुनावी हलचल के बीच 6 घोड़े खरीदे हैं। ये सभी घोड़े मुम्बई से मंगवाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष भंजदेव जगदलपुर से भाजपा टिकट के दावेदार भी हैं। दशहरा पर्व पर कल बकायदा इन नये घोड़ों को सामने रखकर अश्व पूजा की गई। इस सिलसिले में भंजदेव से चर्चा करने
पर उन्होंने कहा कि घोड़ों की खरीदी को चुनाव या राजनीति से जोड़कर ना देखा जाए। मैंने जगदलपुर क्षेत्र से टिकट के लिए आवेदन किया है और टिकट किसे देना है ये पार्टी के बड़े नेता तय करेंगे। रही घोड़ों की बात ये मेरे पर्सनल हैं। घुड़सवारी मेरा शौक है।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info