July 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
महतारी वंदन योजना : 647 करोड़ की 17वीं किश्त जारीहर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाना केंद्र सरकार की प्राथमिकता: बृजमोहनमैनपाट में 7 से 9 जुलाई तक चलेगी मंत्री, सांसद-विधायकों की ट्रेनिंगबरसात के दिनों में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा…डम्पर से टकराई बस: 3 यात्रियों की मौत, कई घायल…शहीदों के परिजनों को मिलेगा विभाग चुनने का विकल्प : विजय शर्माराज्यपाल डेका से मिले स्टेट बैंक के जनरल मैनेजर मनोज कुमारकोरबा चेम्बर चुनाव: व्यापारी बोले — अब पुरानी टीम नहीं, बदलाव चाहिए ! गजानंद अग्रवाल की टीम के पक्ष में जबरदस्त लहरबीपालएम रेजिम से मरीजों को मिलेगा तेज और प्रभावी इलाजइरकभट्टी के 55 परिवारों को हर घर नल कनेक्शन से मिल रहा शुद्ध पेयजल
रोचक तथ्य

जाने रूस से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रूस की कुछ बातें ऐसी हैं जो उसे वाकई काफी खास बना देती हैं. रूस न सिर्फ दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा ऑयल प्रोडयूसर है बल्कि इसके शहर में दुनिया के किसी भी देश की तुलना में सबसे ज्‍यादा अरबपति रहते हैं.

रूस एक ऐसा देश है जहां औरतों के मुकाबले मर्दों की संख्या कम है. आइये तो जानते हैं कुछ ऐसे ही रूस देश से जुड़े कुछ रोचक तथ्य.

रूस क्षेत्रफल के हिसाब से प्लूटो ग्रह से भी बड़ा है.

Russia विश्व का ऐसा देश है जिसक एक भाग में शाम और एक भाग में दिन होता है.

एप्पल कंपनी का मूल्य पूरे रूस की शेयर मार्केट से अधिक है.

रूस के पास किसी भी देश की तुलना में सबसे ज्यादा 8400 परमाणु हथियार है.

रूस की झील “Baikal” में दुनिया का 20% शुद्ध पानी है.

प्रत्येक रसियन हर साल 18 लीटर बीयर पीता है.

रूस में पुरूषो की तुलना में महिलाएँ की संख्या 9 लाख अधिक है.

रूस के आखिरी बिंदु से अमेरिका केवल 4 कि.मी. दूर रह जाता है.

रूस के करीब 110 लोग देश की कुल संपत्ति का 35 फीसदी हिस्सा अपने पास रखे हुए हैं. इस देश में आर्थिक असमानता काफी हद तक फैली हुई है.

1867 में अमेरिका ने केवल 45 करोड़ 81 लाख रूपए में रूस से अलास्का को खरीद लिया था.

1908 में इम्पीरियल रूसी ओलिंपिक टीम अपने खेल के लिए 12 दिन लेट पहुँची थी क्योकीं ये ग्रेगोरियन कैलेंडर का उपयोग नही कर रहे थे.

अंतरिक्ष में सबसे पहले उपग्रह भेजने वाला देश रूस ही है.

रूस में हर साल 5 लाख से ज्यादा मौत तो केवल शराब की वजह से होती है.

रूस में टीचरों को बतौर सैलरी वोदका दिया जाता है.

ऐसा माना जाता है कि रूस में लगभग 15 सिटी ऐसी है जिनका नाम और पता सब कुछ सीक्रेट है.

एक तिहाई रसियन ऐसा मानते है कि सूर्य पृथ्वी के चारो ओर घूमता है.

ओलंपिक खेलों में एक मशाल जलाकर उड़ाई जाती है यह करीब 70 बार रूस से होकर गुजरी है.

“Vodka” शब्द रूसी भाषा के शब्द Voda से आया है इसका मतलब Water होता है.

रूस के 25% लोग 55 वर्ष की आयु तक पहुंचने से पहले ही मर जाते है इसकी जिम्मेदार ‘Vodka’ है.

रूस की झील “Karachay” दुनिया की सबसे प्रदूषित और रेडियोधर्मी झील है.

रूसी वैज्ञानिक 1959 के बाद से लोमडियो को कुत्तो की तरह पाल रहे है.

सोवियत रूस का उकाब एक ऐसा पक्षी था जो हाथी जैसे विशाल जानवर को पंजे में दबाकर उड़ जाता था.

Related Articles

Check Also
Close