August 4, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
आरक्षक के खिलाफ एसपी को मिली ब्लैकमेलिंग की शिकायत, सस्पेंड किए गएरजत जयंती वर्ष में छत्तीसगढ़ को मिलेगा नया विधानसभा भवन : मुख्यमंत्रीराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भिलाई की छात्रा को बुलायाशादी तय नहीं होने पर युवती से 7 लाख की ठगी, युवक गिरफ्तारतेज रफ्तार कार नाले में जा गिरी, दो की मौतसीएम साय ने पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर जताया दुःखड्रग्स की बड़ी खेप के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार“ए सगा बस्तरिहा” गीत का भव्य पोस्टर विमोचन, एएसपी दिनेश सिन्हा ने दी शुभकामनाएं..!हाथी के शावक की निमोनिया से मौत.. 20 से ज्यादा हाथियों ने डाला इलाके में डेरा, खतरे के बीच अंतिम संस्कारबलात्कार के सबूत मिटाने के लिए चोरी और अब शर्तिया जमानत – लेकिन खत्म नहीं हुई निखिल चंद्राकर की मुश्किलें
छत्तीसगढ़

भूपेश बघेल को भाजपा की खुली चुनौती

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लगाए आरोपों का कड़ा प्रतिवाद करते हुए कहा है कि जैसा कि श्री बघेल यह दुष्प्रचार कर रहे हैं कि मोदी जी ने कहा था कि हर व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रुपए जमा कराएंगे, तो भाजपा की यह खुली चुनौती है कि यदि इस आशय का कोई भी मूल वीडियो श्री बघेल के पास है तो 24 घंटे के भीतर उपलब्ध कराएं, छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अपने कार्यकर्ताओं से एकत्रित की गई 1 करोड़ रुपए की धनराशि का चेक श्री बघेल को देगी।
श्री नेताम ने कहा कि एक तरफ न केवल पूरा देश बल्कि वैश्विक बिरादरी में श्री मोदी भारत के वैभव को स्थापित करने में सफल हुए है। कई देशों के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हुए है, ऐसे व्यक्तित्व के विरुध्द कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल स्तरहीन तथा आधारहीन छिंटाकसी करते हुए अपनी विफलता छिपाने का उपक्रम कर रहे हैं। इनके मन में प्रधानमंत्री पद की गरिमा का कोई सम्मान नहीं है। श्री नेताम ने कहा कि जिन्हें खुद के पद की मर्यादा का ध्यान न हो, उनसे उम्मीद ही क्या की जा सकती है। ऐसे लोग देश का नेतृत्व करने का दिन में सपना देख रहे है जो इनके ही कर्म साकार नहीं होने देंगे।

Related Articles

Check Also
Close