बिलासपुर : चलती लोकल ट्रेन में यात्री की चाकू मारकर हत्या
बिलासपुर । रायपुर-बिलासपुर लोकल में भाटापारा-निपनिया के बीच एक यात्री को चाकू मार दिया गया। आरपीएफ घायल यात्री को बिल्हा स्टेशन में उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांजगीर-चांपा जिला के नरेंद्र सिदार ट्रेन में साथियों संग सफर कर रहे थे। ट्रेन में उनका कुछ लोगों से विवाद हो गया। भाटापारा पहुंचने पर कुछ यात्रियों ने नरेन्द्र के दो साथियों को जीआरपी को सौंप दिया।
ट्रेन के निपनिया पहुंचने पर यात्रियों ने ट्रेन के चालक को कोच में एक यात्री के घायल होने की सूचना दी। आरपीएफ के जवान जब घायल को उतारने चढ़े तो कोच में कोई यात्री नहीं था। इससे हमलावर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024