September 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
बाढ़ में बही पुस्तकें, टेबलेट भी हुआ खराब, पर नहीं रुकेगी पूनम की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी,मुख्यमंत्री की पहल पर पूनम को मिली पुस्तकें और नया टेबलेटदीदी के गोठ सीएम साय ने दीदियों को प्रेरित किया, स्व-सहायता समूहों की सफलता की कहानियाँ बनी मिसालकोरबा में रेल्वे कर्मचारियों की हड़ताल: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया समर्थनआगाज़ इंडिया का महादान: विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,थैलेसीमिया पीड़ितों को मिला जीवनदानमौत का अड्डा बन चुका मेडिकल कॉलेज अस्पताल – अधीक्षक गोपाल कंवर की नाकामी ने ली एक और माँ की जानखेत की बाड़ी में थैले में मिला नवजात, चींटियों और कीड़ों ने काटा…ग्रामीणों में मचा हड़कंपपति की मौत के दूसरे दिन पत्नी ने भी दम तोड़ दियाबस्तर दौरे पर सीएम साय: हवाई सर्वे के बाद राहत कार्यों की करेंगे समीक्षा…पुजारी की हत्या का राजफाश एक नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, वजह जानकर रह जाएंगे दंगआज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
अपराधछत्तीसगढ़रोचक तथ्य
Trending

आईपीएस अवार्ड विवाद: यशपाल सिंह के खिलाफ जांच का आदेश, केंद्रीय गृह मंत्रालय सक्रिय

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। बीएसएफ से राज्य पुलिस में आए अधिकारी यशपाल सिंह को दिए गए आईपीएस अवार्ड को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव और संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के सचिव को पत्र भेजकर जांच के निर्देश दिए हैं।

यशपाल सिंह वर्तमान में मोहला-मानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ हैं। उन पर आरोप है कि उनके खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) में जांच लंबित होने के बावजूद उन्हें वर्ष 2019 में आईपीएस अवार्ड प्रदान किया गया। यह मामला तब और गंभीर हो गया जब रायपुर के सामाजिक कार्यकर्ता विवेक कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में इस अवार्ड के खिलाफ शिकायत की और CBI जांच की मांग की।

सूत्रों के अनुसार, पीएमओ ने यह शिकायत केंद्रीय गृह मंत्रालय को अग्रेषित कर दी, जिसके बाद मंत्रालय ने दिनांक 13 जून 2025 को मुख्य सचिव व UPSC सचिव को पत्र भेजते हुए स्पष्ट रूप से यह कहा कि –

“हालांकि मंत्रालय की भूमिका इस अवार्ड प्रक्रिया में सीमित है, परंतु आरोपों की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई आवश्यक है।”

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि इस चयन प्रक्रिया में नियमों को दरकिनार कर गलत तरीके से वरिष्ठता प्रदान की गई और कैडर नियमों का उल्लंघन हुआ है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ पीएससी और पुलिस अधिकारी संघ ने पहले भी यशपाल सिंह की नियुक्ति को कैडर व्यवस्था के विपरीत बताया था।

चौंकाने वाली बात यह है कि जब UPSC की चयन समिति ने यशपाल सिंह को आईपीएस अवार्ड के लिए चयनित किया, उस वक्त भी उनके खिलाफ EOW में जांच लंबित थी। अब मंत्रालय ने यह जानने के निर्देश दिए हैं कि

  • क्या नियुक्ति प्रक्रिया में किसी तरह की अनियमितता हुई?
  • और क्या UPSC को यशपाल सिंह के विरुद्ध लंबित जांच की जानकारी थी?

यह मामला प्रशासनिक पारदर्शिता, निष्पक्षता और न्याय के सिद्धांतों की कसौटी पर है, जिसकी निष्पक्ष जांच न केवल यशपाल सिंह के भविष्य को तय करेगी, बल्कि देशभर के IPS चयन प्रक्रियाओं की साख पर भी असर डालेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close