March 12, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
कुसमुंडा खदान में डीजल चोरी का खेल, फरार डकैत राजा खान का गिरोह सक्रियमहतारी वंदन योजना को लेकर विपक्ष ने महिला-बाल विकास मंत्री को घेरा…एसईसीएल कालीबाड़ी में तदर्थ समिति गठित, सौंपी गई चैत्र नवरात्रि दुर्गा पूजा के भव्य आयोजन की जिम्मेदारीहोली पर सुरक्षा सख्त: थानों में 70 से ज्यादा बदमाशों की परेड…IMPACT : मंत्री लखन की मुश्किल बढ़ी ! भाजपा से किसने किया गद्दारी जांच करेंगे गौरीशंकर अग्रवाल, इधर लखन ने मिले नोटिस पर…विश्व हिंदू परिषद की नई कमान – अमरजीत सिंह बने कोरबा जिला अध्यक्ष, युवाओं के लिए बने प्रेरणा स्रोतएनकाउंटर में ढेर हुआ झारखण्ड का कुख्यात गैंगस्टर अमन सावहसदेव नदी में डूबे युवक का 6 दिन बाद मिला शवथाने में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, घायल हुए लोगहोटल कारोबारी, राईस मिलर और कांग्रेस नेताओं के घरों से लौटे ED अफसर
छत्तीसगढ़

हसदेव नदी में डूबने से तीन की मौत

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कोरबा (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )।  सोमवार 3 फरवरी को दोपहर से लापता हुए तीन छात्र मित्रों के शव हसदेव नदी से गुरुवार को निकाल लिये गये।

दो छात्रों के शव गुरुवार की सुबह व दोपहर में निकाले गये जबकि तीसरे छात्र का शव दर्री डेम के पास से रात को निकाला गया।

उल्लेखनीय है कि दर्री के सीएसईबी के पश्चिम क्षेत्र से 3 फरवरी की दोपहर से ये तीनों छात्र एक बाईक पर सवार होकर हसदेव नदी की ओर जाते हुए  कैमरे में कैद हुए थे।इनके कपड़े सामान और बाइक नदी किनारे मिले थे ।उसी समय से इनकी तलाश की जा रही थी।

रेस्क एस में लगी एसडीआरएफ टीम को तीन में से दो छात्र सागर व बजरंग का शव गुरुवार को दोपहर में मिला। पहले सागर का शव जलकुंभी में फंसा हुआ मिला ।

बाद में बजरंग का शव नदी से निकाला। तीसरे छात्र आशुतोष का शव हसदेव डुबान क्षेत्र से मछुआरों की मदद से नाव में रेस्क्यू कर रात 9 बजे निकाला गया।

एसडीआरएफ टीम स्कूबा डाइविंग और नगरसेना की टीम ने लगातार दो दिन तक मोटर बोट से हसदेव डुबान क्षेत्र में पानी की गहराइयों में लापता छात्रों की तलाश कर रही थी, रेस्क्यू के दूसरे दिन 6 फरवरी की सुबह 10 : 30 बजे दिन टीम को एक युवक सागर चौधरी का शव पानी से निकालने में सफलता मिली।

टीम के सदस्यों ने बताया कि बीती रात से मौसम बदला जिससे तेज हवाएं चल रही थी, पूरी रात हवा चलने से शव बहकर घटना स्थल से तकरीबन एक किलोमीटर दूर नदी से गुजरी हाइटेंशन टॉवर के करीब पहुंच गया था, पानी में तैरते शव को रेस्क्यू टीम ने बाहर निकला।

जिसके बाद परिजनों ने शव को सागर चौधरी का होना बताया। तीन दोस्तों में से एक युवक का शव मिलने के बाद सागर के दो दोस्त बजरंग व आशुतोष की भी हसदेव नदी में सरगर्मी से तलाश की रफ्तार बढ़ा दी गई।

दोपहर दो बजे दूसरे युवक बजरंग का शव घटना स्थल से 4 किलोमीटर दूर डुबान क्षेत्र के जलकुंभी में फंसा हुआ था जिसे बरामद कर लिया गया है। शाम 5 बजे तक रेस्क्यू चलने के बाद भी तीसरे युवक आशुतोष का कोई पता नहीं चलने पर रेस्क्यू रोक दिया गया था।
रात तकरीबन 8 बजे दर्री डेम के किनारे किसी मछुआरे ने पानी में शव देखा तो इसकी सूचना आसपास लोगों सहित पुलिस को दी गई, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मछुआरों की मदद से नाव के सहारे शव को बाहर निकाला।

 

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close